Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 में चोट के चलते बाहर हुए 15 स्टार खिलाड़ी, 6 दिग्गज भारतीय का नाम भी शामिल

15 star players out of IPL 2024 due to injury, names of 6 legendary Indians also included

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज आज (22 मार्च) से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) होने वाली हैं। यह मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा।

इस आईपीएल सीजन को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मगर इस सीजन कई स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि कुछ शुरूआती मुकाबले मिस करने वाले हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 15 चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 6 भारतीय शामिल हैं।

IPL 2024 के 15 चोटिल खिलाड़ी

15 star players out of IPL 2024 due to injury, names of 6 legendary Indians also included

1. डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
इंजरी का प्रकार – अंगूठे की चोट
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (रिपोर्ट्स के अनुसार आधा सीजन बाहर रहेंगे।)

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

टीम – मुंबई इंडिंयस
इंजरी का प्रकार – एंकल इंजरी
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (अभी भी एनसीए में उनकी रिकवरी जारी है)

3. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
इंजरी का प्रकार – हैमस्ट्रिंग इंजरी
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबलों से बाहर)

4. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

टीम – गुजरात टाइटंस
इंजरी का प्रकार – एंकल इंजरी
रिप्लेसमेंट – संदीप वारियर (टूर्नामेंट से बाहर)

5. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

टीम – राजस्थान रॉयल्स
इंजरी का प्रकार – क्वाड्रिसेप्स चोट
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (टूर्नामेंट से बाहर)

6. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi)

टीम – दिल्ली कैपिटल्स
इंजरी का प्रकार – लोअर बैक इंजरी
रिप्लेसमेंट – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (टूर्नामेंट से बाहर)

7. झे रिचर्डसन (Jhye Richardson)

टीम – दिल्ली कैपिटल्स
इंजरी का प्रकार – साइड स्ट्रेन इंजरी
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबलों से बाहर)

8. रॉबिन मिंज (Robin Minz)

टीम – गुजरात टाइटंस
इंजरी का प्रकार – बाइक एक्सीडेंट
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (टूर्नामेंट से बाहर)

9. दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka)

टीम – मुंबई इंडियंस
इंजरी का प्रकार – हैमस्ट्रिंग इंजरी
रिप्लेसमेंट – क्वेना मफाका (टूर्नामेंट से बाहर)

10. जेसन बेहरेनड्रॉफ़ (Jason Behrendroff)

टीम – मुंबई इंडियंस
इंजरी का प्रकार – लेग इंजरी
रिप्लेसमेंट – ल्यूक वुड (टूर्नामेंट से बाहर)

11. शिवम दुबे (Shivam Dube)

टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
इंजरी का प्रकार – साइड स्ट्रेन इंजरी
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबलों से बाहर)

12. जेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee)

टीम – मुंबई इंडियंस
इंजरी का प्रकार – कमर की चोट
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबले से बाहर)

13. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

टीम – कोलकाता नाईट राइडर्स
इंजरी का प्रकार – पीठ में समस्या
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबले से बाहर)

14. केएल राहुल (KL Rahul)

टीम – लखनऊ सुपर जाइंट्स
इंजरी का प्रकार – पीठ में समस्या
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबले से बाहर)

15. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)

टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
इंजरी का प्रकार – नशों में खिंचाव
रिप्लेसमेंट – अभी ऐलान नहीं किया गया (शुरुआती मुकाबले से बाहर)

नोट – मौजूदा आर्टिकल में बताए गए खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनमें से कुछ एक भी मैच मिस ना करें।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरह इस देश के क्रिकेटर भी होंगे IPL से बॉयकाट, बार-बार BCCI और आईपीएल मालिकों को दे रहे धोखा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!