150 crore Indians are ready to drown their sorrow after 24 hours, these 5 players will announce their retirement as soon as they return to the country

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम अब फाइनल खेलने जा रही है।

लेकिन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है भारत लौटते ही यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli)

24 घंटे के बाद गम में डूबने को तैयार रहे 150 करोड़ भारतीय, देश वापस लौटते ही ये 5 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान 1

टीम इंडिया के 35 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। लेकिन अब फाइनल मुकाबले में उनसे पूरी टीम और क्रिकेट फैंस को हैं। जबकि कोहली का फाइनल मुकाबला आखिरी टी20I मुकाबला हो सकता है। क्योंकि, विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है। बता दें कि, रोहित शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलकर जैसे ही भारत लौटेंगे। वह भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, रोहित शर्मा का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है। रोहित शर्मा की जगह अब टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा को अब टी20 और वनडे फॉर्मेट में मौका मिलना मुश्किल है। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। जबकि अब जडेजा खुद इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इस लिस्ट में चौथा नाम सूर्यकुमार यादव का हो सकता है। सूर्या अभी टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा। जिसके चलते सूर्या इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सूर्या को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलता नहीं है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

बता दें कि, इस लिस्ट में 5वां नाम स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है। चहल को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि अब उन्हें टीम में भी नहीं चुना जा सकता है। जिसके चलते चहल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। चहल को आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने का मौका साल 2023 में मिला था।

Also Read: IPL 2025 से पहले नीता अंबानी का बड़ा फैसला 115 करोड़ी खिलाड़ी को किया रिलीज, रोहित फिर कप्तान, तो सूर्या-बुमराह समेत 5 रिटेन