SL vs IND: जिम्बॉब्वे दौरे से वापस आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब श्रींलंका दौरे से पर जाएगी। जहां टीम इंडिया तीन मैचों की टी20आई और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया अपना पहला मैच 27 जुलाई को खेलेगी और दौरे का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेलेगी। इस दौरे पर हार्दिक पांड्या को टी20आई नियमित कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
SL vs IND सीरीज में विश्व कप के चार खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के टी20 सीरीज के टीम में टी20 विश्व कप खेलने वाले सिर्फ चार खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इस लिस्ट में बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, ऑलराउंडर शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। जबकि टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज रेस्ट पर रह सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत वनडे सीरीज में दिख सकते हैं।
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के टी20आई सीरीज में टीम इंडिया में बतौर ओपनर बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, पांच बार की टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। जबकि स्पिन गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी का भार आवेश खान और खलील अहमद संभालते हुए दिख सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर लखनऊ सुपर जांयट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को टीम में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। मयंक यादव इन दिनों चोट की रिकवरी पर हैं। ऐसे में टीम चयन से अगर वें पूरी तरह फिट हो सकते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है और श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, आवेश खान, खलील अहमद, रियान पराग, वेंकटेश अय्यर।