श्रीलंका टी20आई सीरीज (SRILANKA T20I SERIES): भारतीय टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी थी। मगर बांग्लादेश के लगातार बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश जाने से मना कर दिया और इस दौरे को स्थगित कर दिया गया है।
इसके बाद यह खबरें आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए न्यौता दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द से जल्द इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा और इसके साथ ही भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी चयनित कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में मैनेजमेंट के द्वारा 3 ऐसे फिनिशर्स को मौका दिया जा सकता है जो 180 से 200 के स्ट्राइक रेट के बीच खेलने में माहिर हैं।
SRILANKA T20I SERIES में कप्तानी कर सकते हैं सूर्या!

श्रीलंका टी20आई सीरीज (SRILANKA T20I SERIES) के लिए अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस दौरे के लिए टीम का ऐलान तब किया जाएगा जब शेड्यूल आएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी।
सूर्या लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम द्विपक्षीय शृंखला में अपराजित रही है। कहा जा रहा है कि, ये आगामी टी20आई वर्ल्डकप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
SRILANKA T20I SERIES में मिलेगा इन खतरनाक खिलाड़ियों को मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका टी20आई सीरीज (SRILANKA T20I SERIES) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो लगातार 180 से 200 के स्ट्राइक रेट में खेल सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में मैनेजमेंट के द्वारा रमन दीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रमनदीप का स्ट्राइक रेट 250 का है। वहीं सूर्या और रिंकू क्रमशः 167.07 और 161.06 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ये बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर 200+ के स्ट्राइक रेट से खेल सकते हैं।
SRILANKA T20I SERIES के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका टी20आई सीरीज (SRILANKA T20I SERIES) के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका