ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कहा जा रहा है कि, आगामी टी20 वर्ल्डकप तक ये खिलाड़ी ही टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का चुनाव किया गया है उसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कोलकाता के लिए खेलते हुए इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इनका चयन किया गया है।
Australia T20 Series के लिए किया गया टीम का चयन

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है। लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं।
West Indies T20I Squad for Australia Series
Shai Hope (C), Jewel Andrew, Jediah Blades, Roston Chase, Matt Forde, Shimron Hetmyer, Jason Holder, Akeal Hosein, Alzarri Joseph, Brandon King, Evin Lewis, Gudakesh Motie, R Powell, Andre Russell, S Rutherford, and Romario Shepherd pic.twitter.com/Z2xmYYSaM5
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 17, 2025
दरअसल बात यह है कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी शाई होप को सौंपी गई है। इनकी अनुपस्थिति में रोवमन पॉवेल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
कोलकाता के 3 खिलाड़ियों को मिला Australia T20 Series में मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में घरेलू क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस सीरीज के लिए कोलकाता की टीम से आन्द्रे रसल, जेसन होल्डर और शेरफेन रदरफोर्ड का चुनाव किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के शुरुआती 2 मैचों के बाद आन्द्रे रसल संन्यास ले लेंगे। इन्होंने हाल ही में इसकी घोषणा की है।
Australia-Westindies टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 20 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
- दूसरा टी20 मैच: 22 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
- तीसरा टी20 मैच: 25 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- चौथा टी20 मैच: 26 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- पाँचवाँ टी20 मैच: 28 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का 16 सदस्यीय स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल*, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैट शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG, 4th test Match Prediction In Hindi: इस टीम का आसानी से जीतना तय, इस बार 400 नहीं, बनेगा ये स्कोर