पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि, त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) को कम आयोजित किया जाता है। अगर भारतीय टीम की बात करें तो साल 2015 में भारतीय टीम ने आखिरी मर्तबा त्रिकोणीय सीरीज खेली थी। इसके अलावा भी अन्य कई बड़ी टीमों ने कई सालों पहले टी20 सीरीज मे हिस्सा लिया था।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, महज कुछ ही दिनों के बाद त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) को आयोजित किया जा रहा है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। सभी समर्थक इस टीम के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई है।
Tri-Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान किया जा चुका है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, इस त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) को जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के दरमियान आयोजित किया जाएगा। इसी सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा को सौंपी गई है। सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
पंजाब किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस त्रिकोणीय सीरीज (Tri-Series) के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सौंपी गई है। सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 26.00 की औसत और 133.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 3 विकेट झटके थे।
Tri-Series का शेड्यूल
14 जुलाई: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ़्रीका, हरारे
18 जुलाई: ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड, हरारे
20 जुलाई: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ़्रीका, हरारे
24 जुलाई: ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड, हरारे
26 जुलाई: फ़ाइनल, हरारे
टी20आई Tri-Series के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी और तफदज़वा त्सिगा।
टी20आई Tri-Series के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
रासी वैन डेर डुसेन (सी), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और एंडिले सिमलेन।
टी20आई Tri-Series के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम साईफर्ट और ईश सोढ़ी
इसे भी पढ़ें – बचे 2 टेस्ट के लिए गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया हुई घोषित, 11 कुंवारें 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मिला मौका