Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है जहाँ दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार का समाना करना पड़ा था.
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पहले मैच में 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट के बीच ही टीम का ऐलान किया है जिसमें इस दिग्गज ऑलराउंडर को कप्तान बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
वर्ल्ड में इंडिया चैंपियंस भी ले रही है हिस्सा
दरअसल टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए दुनिया भर में बहुत सी टी20 लीग होने लगी है और इसके साथ ही अब तो लेजेंड्स लीग की भी भरमार हो गयी है. ऐसे ही लेजेंड्स लीग है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स. जिसमें दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
Also Read: बांग्लादेश ODI सीरीज से बाहर रोहित, कोहली और जडेजा! इन 3 IPL सितारों ने किया रिप्लेस
इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें शामिल है. इस लीग की शुरआत 18 जुलाई से होनी है जबकि फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जायेगा. ये लीग इंग्लैंड में आयोजित होगी और इसमें 18 मैच खेले जायेंगे, जिसमें लीग का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जायेगा.
युवराज को बनाया गया इंडिया चैंपियंस का कप्तान
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. इस दल की अगुवाई भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को दी गयी है. युवराज सिंह पहले भी इस लीग में कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने ख़िताब भी जीता था, जिसकी वजह से ही उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गयी है. युवारज सिंह अभी भी इस लीग में वैसे ही खेलते है जैसा वो अपनी पीक में खेला करते थे.
भज्जी और रैना भी है Team India चैंपियंस में शामिल
यहीं नहीं युवराज के अलावा इस टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी है. हरभजन ने भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो आज भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देना नहीं भूले है. यहीं नहीं टीम में सुरेश रैना भी है. उन्होंने भी पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सुरेश रैना में अभी भी वो फुर्ती दिखती है और उनके इनसाइड आउट शॉट की बात ही कुछ दूसरी है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की टीम
विनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा
Also Read: एक मैच में शतक बनाता ये भारतीय खिलाड़ी, उसके बाद 10 मैचों में बिना रन बनाए जगह कर लेता पक्की