Team India

Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। अब उनकी निगाहें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज पर रहेंगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करती हुई दिखेगी। 16 अक्टूबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

इस सीरीज के लिए फिलहाल बीसीसीआई ने भारत के अधिकारिक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि आज इस आर्टिकल में हम उन 16 खिलाड़ियों के नाम की भविष्यवाणी करने वाले हैं, जो इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हो सकता है। साथ ही उन्हीं में से अधिकतर प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेलते हुए दिख सकते हैं। आइए विस्तार से पूरी चर्चा कर लेते हैं।

रोहित शर्मा के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Team India

न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान एक बार फिर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी। बता दें कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इसी भूमिका में दिखेंगे। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी रोहित (Rohit Sharma) ही भारत के कप्तान होंगे।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये दोनों श्रृंखला भारतीय टीम के नजरिए से काफी अहम रहेगा। बता दें कि इंडिया को अगर डब्लूटीसी के फाइनल में लगातार तीसरी बार जाना है, तो उन्हें न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर खेले जाने वाले 8 टेस्ट में से कम से कम 3 जीतने पड़ेंगे, तो वहीं एक मैच ड्रॉ करवाकर वह खिताबी मुकाबले में चली जाएगी। उस लिहाज से रोहित के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली टीम इंडिया में एक बदलाव

हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया में एक अहम बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में वापसी हो सकती है। फिलहाल वह अपनी घुटने की चोट से रिकवरी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले ये 33 वर्षीय पेसर पूरी तरह से फिट होकर दुबारा मैदान पर लौटेंगे।

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: अभिमन्यु-पृथ्वी करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 में गिल-ईशान-राहुल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग घोषित!