Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर खेल रही है. श्रीलंका दौरे पर खेलने के बाद टीम इंडिया का आखिरी विदेशी दौरा ऑस्ट्रेलिया का होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की माने तो सिलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मौजूद 4-4 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
मुंबई इंडियंस के कोटे से टीम इंडिया के कप्तान का हो सकता है चयन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो सकती है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को ही चुनेगी. रोहित शर्मा की बात करें तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आखिरी दौड़ में खेल रहे है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पंहुचाकर और उसमें टीम इंडिया को चैंपियन बनाकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
RCB-CSK और MI के 4-4 खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का चयन हो सकता है. बात करें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की उस फ्रेंचाइजी से ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर का चयन हो सकता है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से विराट कोहली, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और विजय कुमार व्यस्क टीम स्क्वाड का हिस्सा बन सकते है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया संभावित 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार व्यस्क, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर