Team India For T20 Series In December: भारतीय टीम का आगामी कुछ महीने में शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। मौजूदा समय में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी है, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का अंत 8 नवंबर को होगा।
इसके बाद, अपने घर पर टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और उसके खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं।
दिसंबर में Team India को खेलनी है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज

भारत (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज करना है, जबकि वनडे सीरीज के मुकाबले 30 नवंबर से शुरू होंगे। इसके बाद, 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में होगा। दूसरा मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा। पांचवां व आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही करेंगे कप्तानी!
टीम इंडिया (Team India) को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथ में है। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा। इसी वजह से गौतम गंभीर और अजीत अगरकर निश्चित रूप से चाहेंगे कि कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज का हिस्सा हों।
ऐसे में उन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है और कोई प्रयोग किए जाने की संभावना मुश्किल ही नजर आ रही है। वैसे भी सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान काफी अच्छा किया है और टीम इंडिया (Team India) ने उनके ही नेतृत्व में एशिया कप का टाइटल भी अपने नाम किया था।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की भी वापसी की संभावना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की भी वापसी टीम इंडिया (Team India) में हो सकती है। हार्दिक को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लग गई थी, इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर का हिस्सा नहीं बन पाए। उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया लेकिन वह भी इंजरी के कारण ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब हार्दिक रिकवरी के करीब हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी की पूरी संभावना है।
वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी भारत की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। ऋषभ ने 2024 में श्रीलंका के दौरे पर अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है। हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुने गए लेकिन अब शायद उन्हें बाहर कर पंत को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए जगह दी जाए।
ऋषभ पंत के पास टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की काबिलियत है। ऐसे में पंत बैकअप विकेटकीपर के साथ-साथ किसी बल्लेबाज के इंजर्ड होने पर भी प्लेइंग 11 में चुने जा सकते हैं।
भारत के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के आने से नितीश कुमार रेड्डी व जितेश शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है, क्योंकि चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक कॉम्बिनेशन के साथ सेट होना चाहेगी, ताकि खिलाड़ी अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट रहें और उन्हें कन्फ्यूजन ना हो।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए यह भारत का 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड है, जिसका चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है।

