Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की दो सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक है। फैंस के बीच इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता काफी मशहूर है। पिछले साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में कंगारुओं ने टीम इंडिया (Team India) को हराकर, खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। वहीं हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
बता दें कि अब ये दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy) में आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इसका आयोजन किया जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है। आइए देखें किन प्लेयर्स को स्क्वॉड में मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy) में एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरेगी। इस साल के आखिर में शुरु होने वाली इस श्रृंखला के शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर 2024 को पर्थ में होगा।
सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरु होगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट, 26 दिसंबर से मेलबर्न में व पांचवा और आखिरी मैच नए साल में 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2023 में टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। 4 मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था।
रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान
पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया। इसके अनुसार वर्तमान में वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा डब्लूटीसी फाइनल 2025 तक इस टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसका मतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में हिटमैन ही भारत की अगुवाई करेंगे। पिछली बार रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में पटखनी दी थी।
इन धुरंधर खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्हें टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किए जाने की संभावना है। इसके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा के अलावा ऋषभ पंत को भी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का 16 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा।