Team India: भारतीय टीम करीब डेढ़ महीने के आराम के बाद लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। उसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे।
वहीं भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड की अगर बात करें तो श्रीलंका दौरे पर खेलने वाले केवल 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिलने वाला है। आइए विस्तार से एक नजर भारतीय टीम के ऊपर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India खेलेगी वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अगले साल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि कंगारू टीम इसकी मेजबानी करने वाली है। बीसीसीआई ने फिलहाल इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड जल्द इसका शेड्यूल जारी करने वाली है। इससे पहले दोनों टीमें साल 2023 में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरी थी। टीम इंडिया ने इसे 2-1 से जीत लिया था।
रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। वर्तमान में हिटमैन ही भारत के लिए टेस्ट और ओडीआई फॉर्मैट में कप्तानी करते हैं। इसके अलावा खबरों की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक इस टीम के साथ बने रहे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखने वाले हैं।
श्रीलंका दौरे पर जाने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी जाएगी, उसमें श्रीलंका दौरे पर जाने वाले केवल 6 खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की संभावना है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, रिंकू सिंह, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में वेस्टइंडीज से होगी घमासान लड़ाई, 2 टेस्ट के लिए खतरनाक टीम इंडिया घोषित! बुमराह कप्तान तो पंत उपकप्तान