टीम इंडिया(Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईपीएल(IPL) खत्म होने के तुरंत बाद ये दोनों देशों के बीच 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी ही खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ये तय हो गया है कि इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। वहीं कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित होंगे कप्तान!
WTC 25-27 की शुरुआत जून से होने जा रही है। इसके तहत पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी है, इसमें दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की बात जरूर उठी थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा के हाथों में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India)की कमान सौंपी जा सकती है।
करुण नायर-शमी की वापसी
जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में करुण नायर मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। करुण नायर लगभग 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के लिए आखिरी बार 2017 में खेला था। तब से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ेल, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, वरुण चक्रवार्थी।
डिस्क्लेमर: अभी तक टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। यह खबर बस एंटरटेनमेंट के लिए लिखी गई है।
ये भी पढ़ें: IPL में टेस्ट क्रिकेट का ऑडिशन देना पड़ा तिलक वर्मा को भारी, रिटायर्ड आउट होकर बने मुंबई इंडियंस की हार का विलेन