शशांक-मयंक यादव का डेब्यू, तो ऋतुराज को बनाया गया कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 17 सदस्यीय C टीम इंडिया का ऐलान! 1

टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुँच चुकी है और इस मर्तबा टीम इंडिया की कप्तानी सुर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर भी भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलसा किया गया है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोमेस्टिक के कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं Team India की कप्तानी

Ruturaj Gaikwad

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ को मैनेजमेंट ने हाल ही में खेली गई जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका दिया था, मगर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज में इन्हें मौका नहीं दिया गया।

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट रिंकू सिंह को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त करती हुई दिखाई दे सकती है। रिंकू सिंह को भी मैनेजमेंट भविष्य के कप्तानी विकल्प के तौर पर भी देख रही है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सिरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। सुनने में आया है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में मयंक यादव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मयंक यादव, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान का उन्मुक्त चंद बना ये दिग्गज ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी कर अब अमेरिका के लिए खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...