बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस स्क्वाड को देखने के बाद सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, ये टीम बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में परचम लहरा सकती है।
बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए चुने गए स्क्वाड में कुल 17 खिलाड़ी हैं और इस स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले 2-2 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस खतरनाक खिलाड़ी को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
Bangladesh T20 Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए चुने गए इस स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया और इस टीम की कप्तानी चरिथ असलंका को सौंपी गई है। असलंका के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये इस सीरीज में टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं तो आगामी एशिया कप में भी इन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी।
IPL खेलने वाले खिलाड़ियों को मिली Bangladesh T20 Series में मौका
बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में चरिथ असलंका को कप्तानी सौंपी गई है और आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, असलंका आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही नुवान तुषारा भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं इनके अलावा मैनेजमेंट के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके मथिसा पथिराना और महीस तीक्ष्णा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
Sri Lanka T20 Squad for Bangladesh T20 Series
C Asalanka (c), P Nissanka, Kusal Mendis, D Chandimal, Kusal Perera, K Mendis, Avishka Fernando, D Shanaka, D Wellalage, W Hasaranga, M Theekshana, J Vandersay, C Karunaratne, M Pathirana, Nuwan Thushara, B Fernando, Eshan Malinga pic.twitter.com/Q2l37cyjj0
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 8, 2025
Bangladesh-श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
- 10 जुलाई – पहला टी20 मैच, पल्लेकेले
- 13 जुलाई – दूसरा टी20 मैच, दांबुला
- 16 जुलाई – तीसरा टी20 मैच, कोलंबो
Bangladesh टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का 17 सदस्यीय स्क्वाड
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड
लिटन दास (कैप्टन), बानसीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद नाम, तौहीद हृदयोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, मुस्त फ़िज़ुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, ज़ानसीम हसन साकिब, मोहम्मद सफ़ीउद्दीन।