टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। भारत जहां मुकाबले को जीत के सीरीज अपने नाम करने उतरेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत के सीरीज में वापसी करना चाहेगा।
सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेट टीम इंडिया के सभी दिग्गज टीम में वापस आ जाएंगे। 27 तारीख को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं आखिरी मुकाबले के लिए कैसी है भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया।
रोहित-कोहली की तीसरे मुकाबले में होगी वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी बाहर थे। वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virta Kohli) को आराम दिया गया था।
लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों ही दिग्गज भारतीय टीम में वापसी करेंगे। एशिया कप 2023 में दोनों ही शानदार फॉर्म में थे। वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपने आपको आजमाने का अच्छा मौका होगा।
हार्दिक-कुलदीप भी आखिरी मुकाबले में खेलेंगे
27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र में 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ-साथ तीसरे मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव भी टीम में वापसी करेंगे। इसके साथ ही इन दिनों दमदार ऑल राउन्ड प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या भी तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए 17 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल (सबजेक्ट टू फिटनेस ),आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर
Also Read:W,W,W,W…. कोहली की बहन ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, मात्र 51 रन पर आउट कर 8 विकेट से जीता मैच