टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया ने कंगारू टीम के ऊपर 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआत के दोनों ही मैच अपने नाम किए थे लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया (Team India) को अब सीरीज का चौथा मुकबला 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेलना है, यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम कर लेगी। तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की राह को टटोलने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सिरीज के बीच में टीम इंडिया से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और उस जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट ने एक खतरनाक खिलाड़ी को टीम में जगह दी है और यह खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बहुत ही करीबी बताया जा रहा है।
टीम इंडिया में हुई दीपक चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और बचे हुए ये दोनों ही मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति ने टीम इंडिया के अंदर एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री कराई है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय दल एक साथ जोड़ा है और आगामी दोनों ही मैचों में दीपक चाहर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अब कुछ ऐसा है 17 सदस्यीय टीम इंडिया का समीकरण
बीसीसीआई (BCCI) की चयनसमिति ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए जिस 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था उनके अंदर उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चौथे और पांचवें मैच के लिए चुना था।
लेकिन जब निजी कारणों के लिए मुकेश कुमार को टीम से बाहर जाना पड़ा तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में दीपक चाहर को जोड़ा गया और अब मुकेश की वापसी हो जाने के बाद भारतीय दल 17 खिलाड़ियों का हो गया है। अब ये 17 सदस्यीय दल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – दीपक चाहर, सुंदर और शिवम दुबे की एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान