Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, तो इस टीम को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। दरअसल ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि वह बेहतर प्रदर्शन कर डब्लूटीसी में अपनी जगह पक्की कर ले।
इस बड़ी श्रृंखला के लिए भारत के 18 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। CISF जवान के बेटे अर्शदीप सिंह के अलावा एमएस धोनी के भतीजे का डेब्यू होने वाला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होगी। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने आगामी श्रृंखला के शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया है। बता दें कि पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। 6 दिसंबर से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी जिसका आयोजन एडिलेड में खेला जाएगा।
ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। पांचवा व आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की समाप्त के बाद बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक वनडे व टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
इन दो खिलाड़ियों का होगा टेस्ट में डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के जरिए टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ियों का रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू होने वाला है। इसमें CISF जवान के बेटे अर्शदीप सिंह के अलावा एमएस धोनी के भतीजे रियान पराग भी शामिल है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट इन दोनों प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, रियान पराग, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, रियान पराग, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।