18-men-probable-team-india-squad-for-test-series-against-south-africa

Team India: भारत को वर्ल्ड कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहां तीन T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेलनी है।  26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले की सीरीज शुरू होगी। जिसमें पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दोनों ही खिलाड़ी एक लंबे से टीम से अलग-अलग वजह के चलते बाहर हैं। तो वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी इस सीरीज में मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आईए जानते हैं कैसी हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्य संभावित टीम इंडिया।

हार्दिक-पंत कर सकते हैं सालों बाद वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जानें 18 सदस्यीय संभावित Team India! सालों बाद हार्दिक-पंत की वापसी, सरफराज को डेब्यू का मौका 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है।  हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। तकरीबन 5 साल बाद हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है।   इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी चोट के बाद टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

ऋषभ पंत ने अपना आखिरी मुकाबले पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था इसके बाद उन्हें एक्सीडेंट में भयंकर चोट लग गई थी। जिसके चलते वह बेंगलुरू स्थित नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ऋषभ पंत ठीक हो जाएंगे और टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे।

सरफ़राज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका

26 साल के सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक लंबे अरसे से खेल रहे हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड बेहद ज्यादा शानदार है उन्होंने साल 2014 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक सरफराज खान ने 40 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिनमें उनकी औसत 71.78 की रहा है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3589 रन निकले हैं जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है।  कई बार ऐसा हुआ है कि उन्हें मौके देने की बारी आई है लेकिन उनकी जगह चयनकर्ताओं ने ने अन्य खिलाड़ियों को मौके दिए हैं लेकिन अब लग रहा है कि साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी सीरीज के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय संभावित Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन, सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर  

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो हो जायेगा 2019 वर्ल्ड कप वाला हाल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.