T20 World Cup: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का पिछले दिनों ऐलान कर दिया। इस टीम में युवा व अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कुछ प्लेयर्स पिछले विश्व कप का भी हिस्सा थे।
वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटरों पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। हालांकि विश्व कप टीम में नाम आते ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। आइए जरा उनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
इन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन में आई है भारी गिरावट

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। हालांकि साल 2013 के बाद से यह टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में देखना है इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत यह कारनामा कर पाने में सफल हो पाती है या नहीं।
टीमों की संख्या 20 होने के चलते यह आसान हरगिज नहीं होने वाला है। साथ ही टूर्नामेंट से पूर्व कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसमें दो नाम सबसे ऊपर है, पहला शिवम दुबे का और दूसरा युजवेंद्र चहल का है।
शिवम दुबे
आईपीएल 2024 (IPL) के शुरुआती कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला पिछले कुछ मैचों से पूरी तरह फ्लॉप रहा है। सीएसके के बल्लेबाज की पिछली तीन पारियों की अगर बात करें तो वह हैदराबाद के खिलाफ 39 रन बना सके। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मुकाबलों में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने।
युजवेंद्र चहल
एक और प्लेयर जिनके फॉर्म में गिरावट आई है, वो हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)। पिछले 4 मैचों से वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं। साथ ही उनके खाते में विकेट भी नहीं आए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया।
लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 41 रन देकर चहल को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। हैदराबाद के खिलाफ तो उन्होंने 62 रन दिए और एक भी विकेट चटका नहीं सके। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने स्पेल में 48 रन खर्चे और एक ही विकेट हासिल कर सके।