टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इस मजबूरी की वजह से ड्रॉप नहीं कर पा रहे कोच द्रविड़ 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 3 बड़े बदलाव किए गए।

इस मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 2 भारतीय बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 से बाहर करना चाहते हैं। लेकिन इस वजह से द्रविड़ उन्हें बाहर नहीं कर पा रहे हैं।

इस मजबूरी से नहीं कर पा रहे इन दो बल्लेबाजों को Team India से ड्राप

टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इस मजबूरी की वजह से ड्रॉप नहीं कर पा रहे कोच द्रविड़ 2

बता दें कि, हम जिन 2 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं यह दोनों खिलाड़ी लगातार टेस्ट फॉर्मेट में टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी हेड कोच राहुल द्रविड़ मजबूरन इन्हें टीम से बाहर नहीं कर पा रहे हैं। हम जिन दोनों खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।

बता दें कि, रोहित शर्मा और शुभमन गिल लगातार टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी इन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है। क्योंकि, रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और शुभमन गिल को टीम का भविष्य माना जा रहा है और गिल ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।

खराब रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

बात करें अगर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की फॉर्म की तो दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। रोहित शर्मा पिछली 5 पारियों में मात्र 132 रन बना पाए हैं। जबकि साल 2023 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

इसके अलावा वह टेस्ट फॉर्मट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और पिछली 12 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है। जबकि साल 2023 से गिल ने 15 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 361 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी हुए फ्लॉप

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए थे। जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी यह दोनों प्लेयर जल्दी आउट हो गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 14 रन बनाए। जबकि गिल भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

Also Read: इन 3 खिलाड़ियों का सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया में होता है चयन, रोहित-द्रविड़ हमेशा करते नाइंसाफी