टीम इंडिया ने कल एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला। यह मुकाबला बारिश के कारण पूरा न हो सका और अंत में इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले दो ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया था। जिनका हालिया फॉर्म बेहद ही खराब है। ऐसे में उन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में कई तरह के सवाल उठाता है।
शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर का फॉर्म है टीम इंडिया के लिए चिंता की वजह
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का आईपीएल 2023 के बाद से फॉर्म काफी खराब रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर हुए वनडे मुकाबलों में भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं था। उन्होंने उस सीरीज में खेली तीन पारियों में केवल 126 रन बनाए थे। जो उनके खुद के वनडे करियर के औसत से काफी खराब माना जा सकता है।
कल हुए इंडिया पाकिस्तान मुकाबले में शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर केवल 10 रन बनाए और टीम को 66-4 के स्कोर पर छोड़कर पैवेलियन लौट गए।
शार्दुल ठाकुर की वनडे क्रिकेट में इकोनॉमी है सबसे अधिक
टीम इंडिया में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाने वाले शार्दुल ठाकुर का वनडे क्रिकेट में बॉलिंग करते हुए इकॉनमी काफी ज्यादा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में प्रति ओवर 6.16 की औसत से रन पड़वाए है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो शार्दुल ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी से कोई आग नही लगाई है। उन्होंने अपने करियर में खेले 39 वनडे मुकाबलों में 17.06 की औसत से 318 रन ही बनाए है।
कल एशिया कप में हुए इंडिया पाकिस्तान के मुकाबलों में उन्होंने 3 गेंदों पर 3 रनों की पारी खेली। जिसके चलते उनके प्लेइंग 11 में जगह बनाने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।
बैटिंग लाइनअप लंबा करने के कारण मिला है प्लेइंग 11 में जगह
हाल के कुछ समय में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म कुछ खास नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए टीम इंडिया ने अपने बैटिंग लाइनअप को लंबा करने के लिए नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर को जगह दी थी जिसके कारण टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला करना पड़ा।