टीम इंडिया (Team India) को आगामी समय में श्रीलंका के दौरे पर जाना था और इस दौरे की जानकारी तो बहुत पहले ही दे दी गई थी मगर इसके लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन अब इस सीरीज के शेड्यूल से जुड़ी हुई बड़ी जानकारी साझा की गई है इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत अधिक खुश नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही अब यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलनी है।
जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी Team India
भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई के महीने में श्रीलंका के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को ओडीआई और टी20 सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज के माध्यम से मैनेजमेंट अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के ऊपर विचार कर सकती है।
भारतीय टीम के श्रीलंकाई दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है और अभी तक इस बात की जानकारी नहीं आई है कि, आगे ओडीआई सीरीज होगी या फिर टी20 सीरीज।
INDIA vs SRI LANKA – 3 ODI & 3 T20I series starts on July 27th. 🌟
– Live on Sony network & Sony Liv. pic.twitter.com/3KVzFb545k
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2024
ओडीआई सीरीज में दिखाई दे सकते हैं रोहित शर्मा
जब से श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज का ऐलान किया गया है तभी से यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करनी है और इसी वजह से टीम इंडिया इन्हीं के कप्तानी में सभी ओडीआई सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकती है। इनके साथ ही विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस दौरे पर मौका दे सकती है।
टी20 में शामिल हो सकते हैं युवा खिलाड़ी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। टी20 सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के बारे में विचार करते हुए दिखाई दे सकती है।
ओडीआई सीरीज के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर।
टी20 सीरीज के लिए Team India
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और यश ठाकुर।
इसे भी पढ़ें – भारत में पले-बढ़े और खेले ये 4 खिलाड़ी, लेकिन अब देश के विरुद्ध जाकर टीम इंडिया के खिलाफ ही खेल रहे टी20 वर्ल्ड कप