2 veteran players of team india set to return in 16 members squad announced for the 5th test

Team India: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को मेजबान टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया। उनकी ओर से ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल का बल्ले से प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दूसरी तरफ मेहमान टीम की सीरीज में वापसी करने की तमाम उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

बता दें कि अब ये दोनों ही टीमों आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेलेंगी। पाचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ अहम फेरबदल किए गए हैं। दो सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन प्लेयर्स को इसमें जगह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों की होने जा रही है वापसी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पाचवां टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके स्क्वॉड में कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो सकती है। तीसरे टेस्ट के बाद बुमराह को टीम मैनेजमेंट द्वारा आराम दिया गया था। वहीं केएल पहले मैच के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अगले मैच तक उनके फिट होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में इन दोनों के आने से भारतीय टीम को मजबूती प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें: सरफराज के भाई मुशीर खान की अचानक चमकी किस्मत, पांचवे टेस्ट में करेंगे एंट्री, इस पर्ची खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

ये दो खिलाड़ी नहीं होंगे स्क्वॉड का हिस्सा

धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पाचवां मुकाबला खेला जाएगा। उससे पूर्व टीम इंडिया (Team India) अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की जल्द घोषणा कर सकती है। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हो सकती है। उनके आने पर युवा देवदत्त पडिकल और मुकेश कुमार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पडिकल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं मुकेश दूसरे टेस्ट के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड के ऊपर।

पाचवें टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के यह 3 खिलाड़ी दारू और सिगरेटसे रहते है कोसों दूर,लिस्ट में शामिल यह नाम सुनकर रह जाएंगे दंग