Posted inक्रिकेट (Cricket)

इस देश ने 20 ओवर में पहले ठोके 333 रन, फिर विपक्षी टीम के 10 बल्लेबाजों को सिर्फ 1 रन पर कर दिया OUT

इस देश ने 20 ओवर में पहले ठोके 333 रन, फिर विपक्षी टीम के 10 बल्लेबाजों को सिर्फ 1 रन पर कर दिया OUT 1

20 Over Cricket : क्रिकेट को अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल कहा जाता है। यहां हर मैच में कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो दर्शकों को हैरान कर देता है। लेकिन इस 20 ओवर (20 Over) मुकाबले को क्रिकेट इतिहास के सबसे एकतरफा मैचों में गिना जाएगा। एक तरफ जहां एक टीम ने बल्लेबाजी में इतिहास रच दिया, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी टीम के बल्लेबाज रन के लिए तरसते नजर आए। इस मैच ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में असंभव कुछ भी नहीं।

क्रिकेट इतिहास का यादगार मुकाबला

क्रिकेट इतिहास का यह यादगार मुकाबला 5 अक्टूबर 2023 को ब्यूनस आयर्स के सेंट एल्बंस क्लब में खेला गया, जिसने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। यह 20 ओवर (20 Over) मुकाबला अर्जेंटीना और चिली की महिला टीमों के बीच हुआ और इसे क्रिकेट के सबसे अलग और ऐतिहासिक मैचों में गिना जा सकता है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना की महिला टीम ने सिर्फ 20 ओवरों में 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी स्तर पर एक असाधारण उपलब्धि है। बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को किसी भी मोर्चे पर संभलने का मौका नहीं दिया।

20 Over में अर्जेंटीना के दो बल्लेबाज़ों ने खेली विस्फोटक परियां

20 ओवर (20 Over) में अर्जेंटीना की बल्लेबाजों ने चिली के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। कप्तान वेरोनिका वास्केज़ ने 67 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल थे। वहीं मारिया कास्टिनेइरस ने सिर्फ 77 गेंदों पर 155 रन ठोक दिए जिसमें 26 चौके बरसे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर विपक्षी गेंदबाजों को बख्शा नहीं।

उनके बीच हुई 290 से ज्यादा रनों की साझेदारी ने टीम को 333/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बल्लेबाजी में तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने 20 ओवरों में 16.65 की रन रेट से रन बनाए और पारी में 56 अतिरिक्त रन भी मिले, जिनमें 19 वाइड शामिल थीं।

चिली की पारी बिखरी, 22 पर सिमटी पुरी टीम

20 Over

334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिली की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। अर्जेंटीना की गेंदबाजों ने इतनी सटीक गेंदबाजी की कि पूरी टीम सिर्फ 22 रन पर सिमट गई। चिली की 10 बल्लेबाजों ने अपना खाता भी नहीं खोला और सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने मात्र एक रन बनाया , बाकि 21 रन अतिरिक्त रन के रूप में बने।

गेंदबाज़ी में अर्जेंटीना की ओर से अल्बर्टीना गालन, कॉन्स्टांजा सोसा और मारियाना मार्टिनेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को टिकने नहीं दिया। अंत में अर्जेंटीना ने यह मैच 311 रनों से जीतकर एक नया टी20I रिकॉर्ड बना दिया।

ये भी पढ़े : 6.6.6.6.6.6.6….. टी20 में भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, मात्र 72 गेंद खेलकर कर डाला ये कारनामा

FAQS

इस 20 ओवर मुकाबले में अर्जेंटीना ने कितने रन बनाए थे?

अर्जेंटीना की महिला टीम ने 20 ओवर में 333 रन बनाए थे और सिर्फ 1 विकेट गंवाया था।

चिली की टीम 20 Over मुकाबले में कितने रन पर ऑलआउट हुई?

चिली की टीम सिर्फ 22 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें 10 बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 1 रन बनाया।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!