Posted inक्रिकेट (Cricket)

2027 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी हो सकती 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-विराट भी रहेंगे शामिल

2027 World Cup

India Squad for 2027 World Cup : 2027 वर्ल्ड कप  की शुरुआत में अभी दो साल का समय बाकी है और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम की नजर अपने तीसरे विश्व कप खिताब पर टिकी हुई है। ऐसे में आने वाले समय में टीम इंडिया के सभी वनडे मुकाबले 2027 विश्व कप (2027 World Cup) की दृष्टि से बेहद अहम साबित होने वाले हैं।

इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड भी चर्चा में है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं, किन 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की संभावित विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है?

शुभमन गिल होंगे कप्तान , अय्यर उपकप्तान

भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) में टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी। आने वाले वनडे मुकाबलों में भी उन्हें कप्तानी का मौका मिल सकता है, ताकि टीम मैनेजमेंट उन्हें 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार कर सके।

वहीं श्रेयस अय्यर को 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मेगा टूर्नामेंट के लिए उन्हें बतौर उपकप्तान चुन सकती है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे टीम में शामिल

Ind vs SA, 1st ODI - Virat Kohli and Rohit Sharma smash records in Ranchi  run-fest | ESPNcricinfo

भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य, बढ़ती उम्र, फॉर्म और फिटनेस को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं।

यहां तक कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी इन दोनों को 2027 विश्व कप के लिए नॉन-कमिटल बताया था। इसके बावजूद उनकी अनुभव-समृद्ध बल्लेबाज़ी के चलते चयनकर्ताओं के लिए उन्हें टीम में रखना एक मजबूत विकल्प हो सकता है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल के मुकाबलों में अपने प्रदर्शन और फॉर्म को मजबूती से साबित किया है और 2027 वनडे विश्कप के लिए मज़बूत दावेदारी पेश की।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे वनडे में 73 रन बनाए, तीसरे वनडे में शतक जड़ा, और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने बेहतरीन फॉर्म का सबूत पेश किया।

वहीं विराट कोहली ने भी सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में शानदार 74 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाते हुए 135 रनों की लाजवाब पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

2027 World Cup में इन भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

2027 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है। ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा संभालेंगे , जबकि युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया जा सकता है। मध्यक्रम में विकेटकीपर केएल राहुल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ऑल-राउंडर विभाग भी टीम की मजबूती का बड़ा हिस्सा रहेगा, जहां हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित गेंदबाजी लाइनअप

2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाज़ी आक्रमण में कई प्रभावशाली विकल्प नजर आ सकते हैं। तेज़ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह मुख्य जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज उनके साथ मिलकर पेस अटैक को मज़बूती प्रदान कर सकते हैं।

स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अपनी विविधताओं और नियंत्रण के दम पर टीम की गेंदबाज़ी लाइनअप को संतुलन देंगे। वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा अपनी गति, स्विंग और उभरती प्रतिभा के चलते इस आक्रमण में एक नई धार जोड़ सकते हैं।

2027 World Cup के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

ये भी पढ़े : बचे हुए 2 ODI में अब नहीं खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, उनकी जगह अब गंभीर का लाडला करेगा नंबर-5 पर बल्लेबाजी

FAQS

2027 वनडे वर्ल्ड कप कब होगा?

2027 वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर 2027 के दौरान आयोजित किया जाएगा। सटीक तारीखें ICC द्वारा टूर्नामेंट के नज़दीक आने पर घोषित की जाएंगी।

2027 वनडे वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित होगा?

2027 वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!