टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन खेल दिखा रही है और घरेलू क्रिकेट से आने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब भारतीय टीम फ्यूचर की प्लानिंग कर रही है और ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।
मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 21 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और यही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देगी। इन्हीं 21 खिलाड़ियों में से ही ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। सभी समर्थक इस टीम के बारे में जानने को लेकर उत्साहित हैं।
बल्लेबाज के तौर पर Team India के लिए खेलेंगे ये खिलाड़ी

कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा आगामी 3 सालों के लिए ओडीआई क्रिकेट के ब्लू प्रिंट को तैयार कर लिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा आगामी 3 सालों तक ओडीआई टीम में कुल 7 बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, फिर इन्हीं खिलाड़ियों में से ही ओडीआई वर्ल्डकप 2027 तक के लिए टीम का चुनाव किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
गेंदबाज के तौर पर इन खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताएगी Team India की मैनेजमेंट
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा आगामी 3 सालों के लिए जो ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है उसमें 7 तेज गेंदबाजों के बारे में जिक्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हीं खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा। ये 7 गेंदबाज ही आगामी बड़े ओडीआई टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
सूत्रों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों के आगे कोई भी विरोधी टीम टिक नहीं पाएगी।
इन ऑलराउंडर को मिलेगा Team India में मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा आगामी 3 सालों के लिए ओडीआई क्रिकेट हेतु ऑलराउंडर के तौर पर भी 7 खिलाड़ियों को चयनित किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, केएल राहुल और ऋषभ पंत को ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित समेत ये खिलाड़ी पकड़ेंगे कंगारू देश की फ्लाइट