Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

VIDEO: 21 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज की भद्दी हरकत, आउट कर विराट कोहली के साथ की बदतमीजी, सरेआम दी गंदी गाली

Virat Kohli

Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम में आज (22 जून) को सुपर 8 स्टेज में अपना दूसरा मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मुक़ाबला खेलते हुए टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति अभी काफ़ी अच्छी है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए लिए है.

एंटीगुआ के मैदान पर जारी मुक़ाबले में 21 वर्षीय बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ ने बीच मैदान पर जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट झटका था तो उसके बाद उन्होंने मैदान पर बदतमीजी दिखाते हुए सरेआम गंदी गालियां बकी थी.

विराट कोहली को तंज़ीम हसन ने भेजा पवैलियन

Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुक़ाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेल चूके थे. विराट कोहली को तंज़ीम हसन ने 37 रनों के स्कोर पर पवैलियन भेजा था.

जब विराट कोहली (Virat Kohli) पवैलियन लौटे रहे थे तो उसके बाद बांग्लादेश के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज़ तंज़ीम हसन जिस तरह से विकेट को सेलिब्रेट कर रहे थे. उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो विराट कोहली को ही गंदी- गंदी गालियां बक रहे है.

बांग्लादेश के खिलाफ रंग में दिखे विराट कोहली

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण कुछ खास रहा था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुक़ाबले से पहले टीम के लिए 30 रनों का आंकड़ा भी एक पारी में पार नहीं किया था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली ने भी फॉर्म में आने की उम्मीद प्रदान की है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सुपर 8 मुक़ाबले में विराट कोहली होंगे अहम

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच विनिंग पारी नहीं खेली है. ऐसे में विराट कोहली 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सुपर 8 मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुक़ाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: कप्तान बनकर खूब मुफ्त की रोटियां तोड़ चूके है रोहित शर्मा, अब 1 मैच के बाद इस कारण हमेशा के लिए होंगे टीम इंडिया से बाहर

error: Content is protected !!