PSL में आईपीएल की तरह ही रनों की बारिश हो रही है। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में 22 साल का गुमनाम पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पाकिस्तान टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) को रडार पर लेते हुए जमकर कुटाई की है। चौथा मुकाबला क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर जीत लिया।
लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट 187 रन बनाए। लक्ष्य कै पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम ने 19.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। ग्लेडिएटर्स की तरफ ख्वाजा नफे (Khawaja Nafay) ने सिर्फ 31 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाए। इसके अलावा सउद शकील ने 40 रन बनाए।
ख्वाजा नफे ने अफरीदी- रऊफ को धोया
ख्वाजा नफे (Khawaja Nafay) की इस पारी से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था। लाहौर के गेंदबाजों को जिस तरीके से उन्होंने धुनाई की हर कोई देखते रह गया। पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की जान शाहीन अफरीदी औऱ हारिस रऊफ को जिस तरीके से आसाीन से छ्क्का लगा रहे थे, अनुभवी बल्लेबाज भी ताकते रह गए। नफे ने 194 की स्ट्राइक रेट के साथ 31 गेंदों में चार चौके और तीन गगगचुंबी छक्के लगाकर 60 रनों की पारी खेली। नफे की इस पारी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।
Khawaja Nafay has played a breakthrough innings today. Senior partners dropping off around him. Shaheen & Haris running in hard. He kept his composure. Played some breathtaking strokes. And most importantly, got Quetta home. A serious talent… #HBLPSL9 pic.twitter.com/ma4TFdbSBh
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) February 19, 2024
फेसबुक पर वीडियो वायरल होने पर BPL में चुना गया था
इससे पहले ख्वाजा नफे (Khawaja Nafay) को कोई नहीं जानता था। पिछले साल उनका फेसबुक पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे। इसी वीडियो को देखकर उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने को मिला था। BPL में 2023 में चुने जाने के बाद उन्हें PSL में खेलने को मौका मिला है। इससे पहले वह अभी तक एक भी फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए या फिर गैर लीग मैच नहीं खेले हैं।
Practice makes u perfect, Khawaja Nafay trains himself with different ways… he played one dot ball in whole inning all of his shots were in full control. pic.twitter.com/AOTG81kC1a
— Saifi🇵🇰 (@Saifi_views) February 19, 2024
अबतक खेले हैं सिर्फ 5 टी20
ख्बाजा नफे (Khawaja Nafay) को पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने को मौका मिला था।उसके बाद से उन्हें इस साल PSL में खेलने को मौका मिला है। उन्होंने अबतक अपने क्रिकेटिंग करियर में 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, यह सभी मुकाबले लीग के हैं। उऩ्होंने टी20 की 5 पारियों में दो बार नॉटआउट रहते हुए 79 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंःमनोज तिवारी ही नहीं इन 5 टैलेंटड खिलाड़ियों का भी धोनी ने खाया करियर, नहीं तो आज होते दूसरे सचिन