हर साल आईपीएल में कोई न कोई नया सितारा चमकता है। आईपीएल एक ऐसा मंच है जो युवा खिलाड़ियों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का जरिए बनता है। ऐसे में आज आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings)और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings)की टीम पर नज़र डालें तो मालूम होता है कि उनके पास धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार है। इस सीजन के लिए पंजाब (Punjab Kings)की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन में केकेआर को टूर्नामेंट जिताया था। पंजाब किंग्स(Punjab Kings) हर सीजन में धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चयन करता है। इस बार भी पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसा ही किया है।
30 लाख में Punjab Kings ने खरीदा ये ऑलराउंडर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने महज 30 लाख में एक शानदार ऑलराउंडर को खरीदा है, जिसे टीम इंडिया का अगला हार्दिक पांड्या माना जा रहा है। वो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीना छुड़ाने में माहिर है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम सूर्यांश शेडगे है।
सूर्यांश शेडगे को मिली प्लेइंग 11 में जगह
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने सूर्यांश शेडगे को 30 लाख रुपये में खरीदा था। पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच खेले जा रहे है मैच में उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शेडगे बेहतरीन फिनिशर साबित हुए थे। उन्होंने 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल कर दिखाया था। उन्होंने 9 मैचों में 8 विकेट भी चटकाए थे। जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया का अगला हार्दिक पांड्या कहा जाने लगा।
23 मैचों में जड़े 620 रन
सूर्यांश शेडगे एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं। सूर्यांश शेडगे ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपनी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें मुंबई ने फाइनल जीता। वह एक युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उनका प्रदर्शन दर्शाता है कि उनमें उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने की क्षमता है। शेडगे ने मुंबई के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। सूर्यांश शेडगे ने 23 मैच में 620 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: BCCI ने खोज लिया टीम इंडिया का ODI कैप्टन, गिल-हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी संभलेगा अब जिम्मेदारी