UAE: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़ किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलना चुना। कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए, जो भारत के लिए खेल चुके हैं, वहीं बाद में चलकर अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करने चले गए।
हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, वह मौके की तलाश में हिंदुस्तान का दामन छोड़ यूएई (UAE) के खेमे में शामिल हो गया। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
भारत छोड़ UAE में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम कार्तिक मेयप्पन (Karthik Meiyappan) है। बता दें कि उनका जन्म 8 अक्टूबर, 2000 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत में ही की थी। हालांकि बाद में चलकर उनका परिवार यूएई (UAE) में जाकर बस गया।
इसका परिणाम ये हुआ कि मेयप्पन यूएई (UAE) की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए। अब तक ये खिलाड़ी इस टीम की ओर से 31 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस लेग ब्रेक बॉलर के नाम वनडे में 37 विकेट दर्ज है। इसमें वह कुल 4 दफा 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। टी20 फॉर्मैट की अगर बात करें तो कार्तिक मेयप्पन (Karthik Meiyappan) ने 23 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए हैं।
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
कार्तिक मेयप्पन (Karthik Meiyappan) सबसे पहले चर्चाओं में टी20 विश्व कप 2022 के दौरान आए थे। श्रीलंका के खिलाफ एक मैच के दौरान इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। देखते ही देखते ये क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छा गया। हर तरफ उन्हीं की बातें हो रही थी।
बता दें कि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। ये आईपीएल 2018 की बात है, जब ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम सीएसके के स्क्वॉड में शामिल थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में भारत में उनको जानने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।