Virat Kohli

Virat Kohli: जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) के दूसरे मैच टीम इंडिया के स्क्वाड से क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मन माने जान वाले एक खिलाड़ी की छुट्टी कर दी गई है। सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के नये स्क्वाड का ऐलान हुआ है। इस लिस्ट से इस खिलाड़ी समेत दो और खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है।

Virat Kohli के दुश्मन माने जाने Harshit Rana का पटा पत्ता

Harshit Rana
Harshit Rana

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले हर्षित राणा ने आईपीएल के 17वे सीजन के दौरान केकेआर और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में हर्षित राणा की एक फुलटास गेंद पर विराट कोहली आउट करार दिए गये थे। जिसको लेकर जमकर विवाद हुआ था।

Advertisment
Advertisment

विराट समेत कई लोगों का मानना था कि गेंद नो बॉल थी। वहीं कई लोग का कहना था कि यह फेयर गेंद थी। हालांकि, अपायरों ने इसे फेयर गेंद बताया था, जिसके बाद कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा था। हालांकि, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से हर्षित को दो मैचों के लिए टीम में जगह मिली थी।

आईपीएल में Harshit Rana का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हर्षित राणा 20 की गेंदबाजी औसत और 9 से अधिक इकॉनमी रेट से 19 विकेट झटके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उनके इस प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है और जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम में उन्हें जगह मिली थी। हालांकि, टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज में तूफान के चलते जिम्बॉब्वे के लिए उड़ान नहीं भर सके यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे तीसरे मैच से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएं।

Harshit Rana पर लगाया गया था बैन

केकेआर के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के दौरन एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। आईपीएल के में केकेआर और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान राणा ने हर्षित राणा ने पोरेल को पवेलियन वापस जाने का इशारा किया था। जिसके बाद उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और एक मैच का बैन लगाया गया था। इससे पहले उनके उपर सनराइजर्स के खिलाफ मैच में 60 प्रतिशत का जुर्माना लागाय गया था।

तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा ।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले टीम के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं सनथ जयसूर्या को सौपी गई जिम्मेदारी