चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को इसी साल कई देशों के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसी साल नवंबर दिसंबर में भारत (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए मैनेजमेंट ने अभी ही खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 25 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें ज्यादतर युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
शुभमन गिल हो सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद मैनेंजमेंट टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव करने जा रही है। ऐसे में ये संभावना है कि टीम (Team India) की कमान भी युवा धाकड़ खिलाड़ियों के हाथ में दी जाए। ऐसे में मैनेजमेंट शुभमन गिल को आगामी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तान बना सकती है। शुभमन इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में रोहित की कप्तानी जाने के बाद उन्हें कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना है।
यशस्वी जायसवाल होंगे शुभमन के डिप्टी
युवा धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल का डिप्टी बनाया जा सकता है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर भी जायसवाल को उपकप्तान बनाना चाहते हैं। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया में बड़ी भूमिका निभाते दिखें। पिछले कुछ दिनों में यशस्वी जायवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में मैनेजमेंट उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आगामी चेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है उनके ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई,अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी मौका दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में जो युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं उनमें श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 25 भारतीय खिलाड़ियों के लिए संभावित नाम
शुभमन गिल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल(उपकप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती,ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे,दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, सूर्याकुमार यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन
डिस्क्लेमर: इस लेख को मनोरंजन के लिहाज से लिखा गया है। अभी तक बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट ने इसकी कोई घोषणा नहीं की है।
Also Read: KKR के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज, पता ही नहीं चल रहा दोनों में से कौन होगा टीम का कप्तान-उपकप्तान