T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड कर रही है और इन्हीं शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों में से ही 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आगामी T20 World Cup के लिए BCCI की मैनेजमेंट करीब 25 खिलाड़ियों को चयनित कर चुकी है और अब इन्हीं में से ही 15 खिलाड़ियों को T20 World Cup खेलने का मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अकेले ही टीम को मैच जिताने का सामर्थ्य रखते हैं और इसी वजह से इनका चयन किया गया है।

खतरनाक बल्लेबाजों को किया गया शॉर्टलिस्टेड

Rohit Sharma

BCCI की मैनेजमेंट ने आगामी T20 World Cup के लिए 25 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया है और कहा जा रहा है कि, इनमें से मैनेजमेंट ने 9 खतरनाक बल्लेबाजों को चयन किया है। ये सभी खिलाड़ी इस समय IPL 2024 में भाग ले रहे हैं और IPL में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो T20 World Cup के लिए चयनित 10 बल्लेबाजों की सूची में मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं।

7 खतरनाक गेंदबाजों को किया गया T20 World Cup के चिन्हित

आगामी T20 World Cup के लिए जिन 25 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है उनमें से 7 खतरनाक गेंदबाज हैं और इन्हीं में से ही फिर T20 World Cup के लिए गेंदबाज चुने जाएंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो T20 World Cup के लिए मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह, टी. नटराजन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को चिन्हित किया है।

5 ऑलराउंडर के ऊपर रखी जा रही है नजर

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट 5 ऑलराउंडर्स के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुए है और आगामी समय में इन्हीं में से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पाण्ड्या और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को चिन्हित किया है।

3 विकेटकीपर्स भी हैं लिस्ट में शामिल

कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने जिन विकेटकीपर्स की सूची तैयार की है उस सूची में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। ये चारों खिलाड़ी इस समय शानदार खेल दिखा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इन्हीं खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो T20 World Cup की टीम में मैनेजमेंट ईशान किशन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन के ऊपर नजर बनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें – रिंकू-राहुल-संजू समेत 7 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...