Prithvi Shaw: टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज और कभी दूसरे सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले मुंबई के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। दरअसल उनके प्रदर्शन पर अनिरंतरता के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर निकाल दिया। हालांकि टीम से बाहर होने के बाद भी शॉ के अंदर क्रिकेट खेलने की भूख अभी भी जिंदा है और वह दुबारा अपने देश के लिए खेलने को ललायित हैं।
यही वजह है कि इस समय ये 24 वर्षीय क्रिकेटर इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप खेल रहे हैं। नॉर्थम्पटनशायर की टीम का शॉ प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपको याद होगा कि पिछले साल इस टीम की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 244 रन ठोके थे। उस दिन रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड खतरे में था। आइए दुबारा एक बार फिर पृथ्वी शॉ की उस पारी की चर्चा कर लेते हैं।
जब Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में बजाया डंका
ये वाकया 9 अगस्त, 2023 का है। इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप खेला जा रहा था। इसके तहत नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इस टीम की शुरुआत बेहद खतरनाक रही। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया।
इस भारतीय क्रिकेटर ने 153 गेंदों का सामना करके 244 रन ठोके। उनकी इस पारी में 28 चौके और 11 छक्के शामिल थे। शॉ का स्ट्राइक रेट 159.47 का रहा। इस पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशायर ने 50 ओवर में 415 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में समरसेट 328 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नॉर्थम्पटनशायर ने इस मुकाबले को 87 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
टीम इंडिया में वापसी के लिए हैं तैयार
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था। बता दें कि 2018 में डेब्यू करने के साथ ही वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मैट की टीम के स्थायी सदस्य बन गए। हालांकि तीन साल बाद ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया। फिलहाल ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए बेकरार हैं।
शॉ इस समय इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर का हिस्सा हैं। अब तक खेले गए कुल तीन मैचों में वह लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि जल्द पृथ्वी शॉ भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 30 चौके, 4 छक्के, दिलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, खेल डाली 265 रन की तूफानी पारी