IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) में हिस्सा लेगी। यह टी20 सीरीज टीम इंडिया अपने घरेलू सरजमी पर खेलेगी। इसके साथ ही टीम इंडिया और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (IND vs BAN) बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

IND vs BAN सीरीज के लिए Shreyas Iyer बन सकते हैं कप्तान

Shreyas Iyer with KL Rahul
Shreyas Iyer with KL Rahul

श्रीलंका दौरे के भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे टीम के सदस्य श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की टीम इंडिया के टी20 टीम में वापसी हो सकती है और उन्हें उकप्तान भी बनाया जा सकता है। केएल राहुल टीम इंडिया की श्रीलंका दौरे गई वनडे टीम का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर इससे पहले आईपीएल 2023 में केकेआर को अपनी कप्तानी में आईपीएल टाइटल दिला चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ Suryakumar Yadav को मिल सकता है आराम

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्युकमार यादव को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। ऐसे में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज से पहले आराम दिया जा सकता है। ऐसे में गौतम गंभीर के मेंटोरशिप में आईपीएल टाइटल जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका मिल सकता है।

LSG और KKR के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी से तीन-तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फ्रेंचाइजी के कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है जबकि एलएसजी की ओर से केएल राहुल, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को टीम में जगह मिल सकती है।

IND vs BAN की टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

9 अक्टूबर से शुरू होनी वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की पन्द्रह सदस्यीय टीम में इन क्रिकेटर्स को मौका मिल सकता है।

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान / विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: गंभीर ने सच किया अर्जुन का सपना, तो इन 5 युवाओं को भी दिया डेब्यू का मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!