इंडियन प्रीमियर लीग 2025(IPL 2025) में लगातार धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन छठां मुकाबला रोमांच से भरा रहने वाला है। छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी। राजस्थान रॉयल्स(RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच ये मुकाबला बुधवार 26 मार्च को खेला जाना है।
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ये मुकाबला बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो गई है। मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। KKR की टीम में एनरिच नॉर्टे, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मनीष पांडे की एंट्री हो गई है।
KKR के प्लेइंग 11 में हो सकते है ये 3 बड़े बदलाव
एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे एक दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज हैं, जो अपनी तेज गति और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है और अब वह केकेआर में शामिल हो गए हैं। नॉर्टजे ने आईपीएल में कुल 46 मैच खेले हैं और 60 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे।
रहमानुल्लाह गुरबाज़
रहमानुल्लाह गुरबाज़ अफगानिस्तान के एक युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेला है और अब वह केकेआर में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल के 11 मैचों में 133 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 3 मैच की 2 पारियों में कुल 62 रन बनाए थे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ की वजह KKR को काफी फायदा मिलेगा।
मनीष पांडे
मनीष पांडे एक अनुभवी भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है और अब वह केकेआर में शामिल हो गए हैं। मनीष पांडे ने आईपीएल के 171 मैचों की 159 पारियों में 29.16 के औसत और 121.10 के स्ट्राइक रेट से 3850 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। मनीष पांडे ने आईपीएल में 335 चौके और 110 छक्के लगाए हैं। मनीष की धमाकेदार पारी KKR को जीत के शिखर पर पहुंचा सकती है।
ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के नसीब में नहीं है फेयरवेल मैच, चिठ्ठी लिखकर भारतीय फैंस को कहेंगे अलविदा