KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आखिरी लीग मैच 19 मई को खेला जाना है। इसके बाद 21 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं।
बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। बात करें अगर, आरआर और केकेआर के मुकाबले की तो इस मैच में दोनों ही टीमों में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकती हैं। जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि, केकेआर (KKR) अपनी प्लेइंग 11 में कुल 6 बदलाव कर सकती है।
राजस्थान में हो सकते हैं 3 बदलाव
आईपीएल 2024 के 70वें मैच में प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर सकती है। जिसके चलते ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि, टीम के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में ध्रुव जुरेल की जगह शुभम दुबे को मौका दे सकती है।
जबकि इसके अलावा टीम में आवेश खान की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। वहीं, तीसरा बदलाव रविचंद्रन अश्विन के रूप में हो सकता है और अश्विन की जगह केशव महाराज को मौका मिल सकता है। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
KKR में देखने को मिल सकते हैं 6 बदलाव
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है और टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। जिसके चलते इस मैच में टीम अपने धाकड़ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। केकेआर अपनी प्लेइंग 11 में स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे को मौका दे सकती है।
जबकि इसके अलावा टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज़ खेलते नजर आ सकते हैं। क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट अपने देश वापस लौट गए हैं। वहीं, इसके अलावा मिचेल स्टार्क की जगह दुष्मंता चमीरा को शामिल किया जा सकता है। जबकि बाकी के 3 बदलाव चेतन सकरिया, अनुकल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल करके किया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुकल रॉय, दुष्मंता चमीरा, चेतन सकरिया, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: नीता अंबानी ने रोहित शर्मा से मांगी मांफी, वापस कप्तान पद किया ऑफर, हिटमैन ने दिया ये जवाब