इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। कल खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने फैंस को काफी निराश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर-नितीश राणा की छुट्टी हो सकती है।
जोफ्रा आर्चर की हो सकती है छुट्टी
जोफ्रा आर्चर इन दिनों बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 76 रन दिए। यह शर्मनाक रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बना। आर्चर की गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई है, और उन्होंने काफी रन लुटाए हैं। पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका, जहां उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटाए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन खराब रहा, जहां उन्होंने 2.3 ओवर में 13.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन दिए। राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर पर 12.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है।
नीतीश राणा ने किया फैंस को निराश
नीतीश राणा को आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे थे। आईपीएल 2025 में नीतीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पहले दो मुकाबलों में वो बल्ले से रन बटोरने में नाकाम रहे।
हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 11 रन बनाए, तो वहीं कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 8 रन बनाए। नीतीश राणा मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। नीतीश राणा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के दामाद हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 28.65 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
रियन पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सिमरन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 और एशिया कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी