T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मुकाबला गंवाए फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दो बार की टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला पहले से ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। हालांकि, इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के लिए कुछ बातें चिंता का विषय बनीं हुई हैं। अगर टीम इंडिया इन मुश्किलों को दूर करने में नाकामयाब रहती है, तो विश्व कप हार सकती है।

T20 World Cup तीन मुश्किलें बन सकती हैं टीम इंडिया के हार का कारण

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया इस विश्व  कप के जीतने की प्रबल दावेदार है। हालांकि, इस सबके बावजूद टीम इंडिया ने टीम इंडिया तीन बड़ी मुश्किलों से जूझ रही है, जो टीम इंडिया की हार का कारण बन सकते हैं और ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी के सबसे नजदीक पहुंचकर मायूस रहना पड़ सकता है। इसमें तीन खिलाड़ियों का लगातार खराब प्रदर्शन शामिल है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli, Rishabh Pant और शिवम दुबे की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। विराट कोहली अब तक पूरे टूर्नामेंट में रन नहीं बना सके हैं और लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके साथ ही टीम इंडिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पूरे टूर्नामेंट खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। उन्होंने ने सेमीफाइनल में विराट कोहली के तुरंत आउट होने के बाद जब टीम इंडिया को उनकी जरुरत थी वें 6 गेंदों पर 4 रन बना पवेलियन लौट गए थे।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे की फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। शिवम दुबे पिछले कई मैचों से रन बना पा रहे हैं और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दुबे ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी। जबकि सेमीफाइनल में पहली गेंद पर ही आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया दुनिया के ऑल टीम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का नाम, मैकग्रा-अकरम नहीं इस भारतीय का लिया नाम