Posted inक्रिकेट (Cricket)

भारत के 3 पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, जो गौतम गंभीर से बेहतर साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के कोच

Gautam Gambhir

Best replacements for Gautam Gambhir : भारतीय टीम को गुवाहटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही भारत ने सीरीज़ 0–2 से गंवा दी। इस हार की जिम्मेदारी भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर डाली जा रही है, जिनके कार्यकाल में मात्र 13 महीनों के भीतर टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में दूसरी बार क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।

इससे पहले अक्टूबर–नवंबर 2024 में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 3–0 से वाइटवॉश किया था। गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग रणनीतियों और लगातार बदलते टीम संयोजन को लेकर आलोचनाएँ तेज हो गई हैं। टीम संयोजन बदलने पर टीम के प्रदर्शन पर काफी गहरा असर पड़ा हैं।

3 पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जो Gautam Gambhir से बेहतर टीम इंडिया के कोच साबित हो सकते हैं आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी :

1. वीवीएस लक्ष्मण

Asian Games 2023: VVS Laxman to coach Indian cricket team

वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे भरोसेमंद और शांत स्वभाव वाले खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने बड़ी परिस्थितियों में मैच संभालने की अद्भुत क्षमता दिखाई है। कोचिंग के अनुभव की बात करें तो वह वर्तमान में NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) से जुड़े हैं और कई युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

उन्होंने मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में कई सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम के साथ पार्ट-टाइम कोच के रूप में काम किया है। उनकी शांत सोच, टेक्निकल नॉलेज और खिलाड़ियों के साथ मजबूत संवाद क्षमता उन्हें टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन कोच का विकल्प बनाती है।

2. आशीष नेहरा

IPL: Ashish Nehra all set to become head coach of Ahmedabad franchise |  Cricket

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज भारत के सबसे सफल कोचों में से एक माने जाते हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीज़न में चैंपियन बनाने और दूसरे सीज़न में फाइनल तक पहुँचाने का श्रेय भी नेहरा को ही जाता है। वह आधुनिक क्रिकेट को बखूबी समझते हैं और खिलाड़ियों के टैलेंट का सही उपयोग कराना जानते हैं।

नेहरा अपनी रणनीतियों, सक्रिय कोचिंग शैली और टीम माहौल को हल्का-फुल्का रखने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह खूबियाँ उन्हें राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए मजबूत दावेदार बनाती हैं।

3. रॉबिन सिंह

ROBIN SINGH NOMINATED TO CLASS OF 2023 – Cricket Hall of fame

रॉबिन सिंह को फिटनेस-आधारित कोचिंग और फील्डिंग विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में वह पहले भी कई साल काम कर चुके हैं और टीम की फील्डिंग स्टैंडर्ड को ऊँचाइयों पर पहुँचाने में उनका बड़ा योगदान था।

रॉबिन सिंह कई अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइज लीगों में भी कोचिंग कर चुके हैं, जिससे उन्हें आधुनिक क्रिकेट और दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ काम करने का अनुभव हासिल हुआ है। उनकी ऑलराउंड कोचिंग स्टाइल भारतीय टीम के अनुशासन, फिटनेस और फील्डिंग को मजबूत कर सकती है।

ये भी पढ़े : बवुमा(कप्तान), ब्रेविस, डी कॉक, महाराज…. भारत के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए ये हैं अफ्रीका की टीम का ऐलान

FAQS

गुवाहाटी टेस्ट का क्या परिणाम रहा?

गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत को घर में किन टीमों ने वाइटवॉश किया है?

भारत को न्यूज़ीलैंड (2024, 3–0) और दक्षिण अफ्रीका (2025, 2–0) ने घर में वाइटवॉश किया है।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!