Posted inक्रिकेट (Cricket)

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं किया प्रदर्शन, तो वर्ल्ड कप 2027 की दावेदारी से हो जाएंगे बाहर

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं किया प्रदर्शन, तो World Cup 2027 की दावेदारी से हो जाएंगे बाहर

IND vs SA: दो साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस बार का संस्करण दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी में 2027 में खेला जाएगी। उससे पहले सभी टीमें अपनी योजना बना रही हैं और इसके लिए हर एक वनडे सीरीज काफी अहम है। टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों में लगी हुई है।

वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यह तो अभी तय नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज कुछ प्लेयर्स के लिए काफी अहम है, क्योंकि फ्लॉप रहने पर उनकी दावेदारी कमजोर पड़ जाएगी।

इन 3 खिलाड़ियों को World Cup में जगह पक्की करने के लिए अफ्रीका वनडे सीरीज में दिखाना होगा दम

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं किया प्रदर्शन, तो World Cup 2027 की दावेदारी से हो जाएंगे बाहर

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया था, जिसमें कुछ खिलाड़ी इंजरी के कारण जगह नहीं बना पाए। ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर सवाल नहीं उठ रहे, क्योंकि उन खिलाड़ियों में खुद कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। ये तीनों वनडे टीम के अहम सदस्य हैं और वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भी इनका सिलेक्शन लगभग पक्का ही है।

हालांकि, कुछ अन्य खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन अगर प्रदर्शन नहीं किया तो उनका चयन वर्ल्ड कप (World Cup) 2027 के लिए मुश्किल ही होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल को पिछले कुछ समय से वनडे टीम में लगातार चुना जा रहा है लेकिन उन्हें खेलने का मौका अब मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में जायसवाल ने रांची वनडे में पारी की शुरुआत की। हालांकि, जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए।

अभी इसी सीरीज में दो और मुकाबले शेष हैं। यशस्वी को इन दो मैचों में कम से कम एक बड़ी पारी तो जरूर खेलनी होगी ताकि चयन समिति और टीम मैनेजमेंट का भरोसा पक्का हो सके। अगर वो इन दोनों मैचों में कुछ खास नहीं करते हैं तो फिर वर्ल्ड कप (World Cup) 2027 के लिए उनकी दावेदारी कमजोर हो सकती है।

2. रवींद्र जडेजा

अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी हुई है। जडेजा को अक्षर पटेल के स्थान पर चुना गया है, जो काफी समय से व्हाइट बॉल में अच्छा कर रहे हैं। रांची वनडे में जडेजा ने बल्ले से 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा। जड्डू ने नौ ओवर में 66 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

उनके जैसे ऑलराउंडर का गेंदबाजी में इस तरह महंगा होना अच्छा संकेत नहीं है। अफ्रीका के खिलाफ अब शेष दो मैच जडेजा के लिए काफी अहम होने वाले हैं, जिसमें उन्हें मौका मिलने पर दोनों ही विभाग में अपना कमाल दिखाना होगा, अन्यथा अक्षर पटेल के रूप में 2027 वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए एक जबरदस्त ऑलराउंडर का विकल्प चयन समिति के पास पहले से ही है।

3. प्रसिद्ध कृष्णा

विदेशी सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) को देखते हुए चयन समिति तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल तैयार कर रही है और इसी वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को भी अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी मौका मिला था लेकिन वहां सिर्फ एक ही मैच खेले थे। रांची में प्रसिद्ध को खिलाया गया लेकिन उनके खाते में एक ही विकेट आया।

प्रसिद्ध कृष्णा के पास वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीका वनडे सीरीज दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका है लेकिन इसके लिए उन्हें शेष दो वनडे में अच्छा करना होगा, तभी टीम मैनेजमेंट और चयन समिति का भरोसा उन पर पक्का हो पाएगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो फिर उनके हाथ से मौका निकल सकता है।

FAQs

किन 3 खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप (World Cup) की दावेदारी के लिहाज से अफ्रीका वनडे सीरीज अहम है?
जायसवाल, जडेजा और कृष्णा के लिए वर्ल्ड कप (World Cup) की दावेदारी के लिहाज से अफ्रीका वनडे सीरीज अहम है।
अफ्रीका वनडे सीरीज में अभी कितने मैच बाक़ी हैं?
अफ्रीका वनडे सीरीज में अभी 2 मैच बाक़ी हैं।

यह भी पढ़ें: मैं टीम इंडिया में वापसी करूँगा, क्योंकि मैं 150 की स्पीड से बॉलिंग करता: उमरान मलिक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!