Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 भारतीय खिलाड़ी जो जीत सकते टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ अवार्ड, नंबर-2 का दावा सबसे मजबूत

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अगले एक महीने तक क्रिकेट का खुमार तमाम फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है। दरअसल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है। 1 जून को शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा।

टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो बीते दिन इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता अभ्यास मैच खेला। वहीं 5 जून को वह अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आगामी विश्व कप में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। साथ ही ये वो प्लेयर्स होंगे जिनके पास मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने का भी माद्दा है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Team India के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द टूर्नामेंट

Team India
Team India

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को अगर चैंपियन बनना है, तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का लय में रहना बेहद जरूरी है। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कुल 20 विकेट चटकाए थे।

इसकी बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। बुमराह के पास आगामी विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने का भी मौका रहेगा। आईपीएल 2024 में इस घातक गेंदबाज ने 20 विकेट अपने नाम किए थे।

विराट कोहली (Virat Kohli)

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को चुनौतियां काफी पसंद है। सामने परिस्थिति जितनी मुश्किल हो, उतना ही उनका प्रदर्शन भी निखरकर आता है। यही वजह है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

वह 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। ऐसे में कोहली के पास आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी इस कारनामे को एक बार फिर दोहराने का मौका रहने वाला है।

शिवम दुबे (Shivam Dube)

अबतक टी20 विश्व कप के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं। इसमें से 4 बार किसी ऑलराउंडर ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। उस लिहाज से टीम इंडिया के खिलाड़ी शिवम दुबे के पास ये कारनामा कर दिखाने का मौका रहेगा। आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से कहर ढाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इसके अलावा दुबे (Shivam Dube) गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध अभ्यास मैच में उन्होंने 2 अहम विकेट हासिल किए थे।

 

यह भी पढ़ें: RCB ने मैक्सवेल-सिराज, CSK ने जडेजा तो मुंबई ने रोहित-ईशान को किया रिलीज! IPL 2025 से पहले ये 23 बड़े खिलाडियों को फ्रेंचाइजियों ने निकाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!