Posted inक्रिकेट (Cricket)

3 बड़ी गलतियां जो कोच गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान कर डाली, अब उसका खामियाजा भुगत रही टीम इंडिया

3 बड़ी गलतियां जो कोच गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान कर डाली, अब उसका खामियाजा भुगत रही Team India

3 Big Mistakes By  Gautam Gambhir In Guwahati Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में जारी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की हालत खराब लग रही है। तीसरे दिन भारत की पहली पारी मात्र 201 पर सिमट गई और इस वजह से दक्षिण अफ्रीका को 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल हो गई।

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दूसरी पारी में 26/0 है और उसकी बढ़त 314 रन की है। मैच में दो दिन शेष हैं, ऐसे में ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया (Team India) को हार नसीब हो। इसी कारण से हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा जा रहा है।

गुवाहाटी टेस्ट में गौतम गंभीर की ये 3 गलतियां Team India को पड़ रही हैं भारी

गुवाहाटी टेस्ट में गौतम गंभीर की ये 3 गलतियां Team India को पड़ रही हैं भारी

1. शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट ना चुनना

गौतम गंभीर ने अपनी जिद के कारण इंजर्ड शुभमन गिल का कोई भी कवर गुवाहाटी टेस्ट के लिए नहीं चुना। गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन ही गर्दन में इंजरी हो गई थी। उस मुकाबले से बाहर होने के साथ-साथ उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी और लगभग माना जा रहा था कि वो बाहर हो जाएंगे।

गंभीर के पास विकल्प था कि वो किसी इन्फॉर्म बल्लेबाज को गिल के कवर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से जोड़ सकते थे, ताकि आखिरी समय पर अगर भारतीय कप्तान बाहर होते तो वो खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा बन जाता और प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए भी उपलब्ध रहता लेकिन गंभीर ने ऐसा नहीं किया।

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सिर्फ 14 खिलाड़ी ही रहे और स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की कमी साफ़ दिखी, जिसका कहीं ना कहीं भारत को गुवाहाटी टेस्ट में नुकसान उठाना पड़ रहा है।

2. नितीश कुमार रेड्डी के बजाय स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को ना खिलाना

कोलकाता टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया (Team India) (Team India) ने बल्लेबाजी के दौरान दोनों पारियों में सरेंडर किया था, उसे देखते हुए उम्मीद थी कि भारत अपने बल्लेबाजी विभाग में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुभमन गिल की जगह साई सुदर्शन को लाया गया जबकि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला।

नितीश कुमार रेड्डी का बल्लेबाजी प्रदर्शन अभी तक टेस्ट में उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में भारत के पास विकल्प था कि वो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकता था लेकिन गौतम गंभीर ने ऐसा नहीं किया। नतीजन नितीश रेड्डी फ्लॉप रहे और वो पहली पारी में सिर्फ 10 रन ही बना पाए।

3. बल्लेबाजी ऑर्डर में लगातार प्रयोग

गौतम गंभीर जब से हेड कोच बने हैं, वो हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर से छेड़छाड़ करते नजर आते हैं। सीमित ओवरों में इसका उतना बुरा असर नहीं दिखा लेकिन टेस्ट में भारत को इसका खामियाजा कहीं ना कहीं भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा सीरीज में गंभीर ने कोलकाता टेस्ट में सुंदर को 3 पर रखा था लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में में उन्हें नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

सुंदर ने पिछले मैच में काफी अच्छी तकनीक दिखाई थी और कुछ वैसा ही दूसरे टेस्ट में भी किया और 48 रन बनाकर भारत (Team India) की पहली पारी के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। अगर गंभीर ने उन्हें नंबर 3 पर बरकरार रखा होता तो शायद सुंदर ज्यादा सहजता से बल्लेबाजी करते और बड़ी पारी भी खेल सकते थे।

गंभीर ने सुंदर के अलावा ध्रुव जुरेल को भी गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में नंबर 4 पर प्रमोट किया, जहां उन्होंने इस फॉर्मेट में कभी बल्लेबाजी ही नहीं की थी। इसका असर साफ़ दिखा और जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में साफ़ कहा जा सकता है कि गंभीर का लगातार प्रयोग टीम इंडिया (Team India) के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

FAQs

गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बढ़त कितने रनों की हो गई है?
गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 314 रनों की हो गई है।
गौतम गंभीर को आलोचना का सामना क्यों करना पड़ रहा है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी भारत पर हार के खतरे के कारण गौतम गंभीर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का कप्तान-ऑस्ट्रेलिया की वो खूबसूरत लड़की… सिर्फ राख नहीं मोहब्बत की दास्ताँ है Ashes टेस्ट सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!