टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई है। IND vs SL टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 28 जुलाई के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम IND vs SL सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
IND vs SL सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, IND vs SL सीरीज से रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इस खबर के बाद समर्थक सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब टीम का हाल इस दौरे पर क्या होगा।
IND vs SL सीरीज से बाहर हुए 3 दिग्गज
IND vs SL दौरे की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया है और इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ओडीआई सीरीज में भी हिस्सा लेना है। लेकिन इस सीरीज के पहले ही टीम इंडिया के 3 बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। इस खबर के बाद सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब टीम इंडिया का हाल क्या होगा। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जब इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था तभी उन्होंने इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह भी बताई है।
इस वजह से बाहर हुए ये खिलाड़ी
IND vs SL ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने जब स्क्वाड का ऐलान किया था उस टीम में मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि, ये अब टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं हार्दिक पंड्या को फिटनेस की वजह से मैनेजमेंट ने सीरीज से बाहर किया है, जबकि रिंकू की जगह मैनेजमेंट ने रियान पराग के नाम के ऊपर चर्चा की है।
श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, खलील अहमद।
इसे भी पढ़ें – पहले टी20 मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रियान पराग ने रचा इतिहास, तो इस मामले में सूर्या ने विराट-रोहित को पछाड़ा