Team India

Team India: भारतीय टीम कानपुर में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा और अंतिम मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया (Team India) जीत के साथ 2-0 से श्रृंखला अपने नाम करने को देखेगी।

बता दें टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। आगामी सीरीज में भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसके अलावा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, आज इस आर्टिकल में हम उन तमाम संभावनाओं पर चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India में 3 नए चेहरों को मौका!

Mayank Yadav

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में व तीसरा और अंतिम टी20 मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

इनमें आईपीएल 17 के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ प्लेयर्स शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सूची में जिन 3 क्रिकेटर का नाम शामिल है, उनमें- मयंक यादव, शशांक सिंह और समीर रिज्वी का नाम शामिल है।

सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने की संभावना है। फिलहाल सूर्या बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में ये 33 वर्षीय खिलाड़ी चोटिल हो गया था। इसके बाद वह फौरन अपनी रिकवरी के लिए एनसीए पहुंचे।

Advertisment
Advertisment

आगामी टी20 सीरीज से पूर्व सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के फिट हो जाने की उम्मीद है। फिलहाल इस विस्फोटक बल्लेबाज की फिटनेस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उपकप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, समीर रिज्वी, शशांक सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मयंक यादव, मोहम्मद सिराज.

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन-अभिषेक शर्मा ओपनिंग, नंबर-3 ऋतुराज, पेसर्स अर्शदीप और बुमराह, पहले टी20 के लिए भारत की इलेवन का ऐलान