Posted inक्रिकेट (Cricket)

3 खिलाड़ी जिनकी भारत को टी20 वर्ल्ड कप में खल सकती कमी, वक्त रहते कर लेना चाहिए इन्हें दल में शामिल

T20 World Cup 2026

ICC T20 World Cup 2026 Team India : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे बड़े टूर्नामेंट में अक्सर वही टीमें सफल होती हैं, जिनके पास सिर्फ स्टार खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि हर हालात में मैच पलटने वाले एक्स-फैक्टर भी मौजूद हों। भारत के पास भले ही प्रतिभा की कोई कमी न हो, लेकिन टीम चयन की छोटी-सी चूक भी बड़े मंच पर भारी पड़ सकती है।

पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में यह साफ देखने को मिला है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें समय रहते मौका नहीं मिला, उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को निर्णायक मौकों पर संघर्ष करना पड़ा। अभी भी मौका है कि वक्त रहते इन तीन खिलाड़ियों को दल में शामिल कर भारत अपनी टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को मजबूत बना सके।

3 खिलाड़ी जिनकी टीम इंडिया को ICC T20 World Cup 2026 में खल सकती कमी

ऋषभ पंत

Sluggish start for Rishabh Pant at DPL T20, departs for 35 in first inning  as Purani Dilli 6 captain

ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका असर सिर्फ बल्लेबाज़ी या विकेटकीपिंग तक सीमित नहीं रहता, बल्कि वह अपने गेम सेंस और मैदान पर मौजूदगी से पूरे मैच की दिशा बदल सकते हैं।

2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका जब जीत की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा था और उनका मोमेंटम लगातार मजबूत हो रहा था, उसी वक्त ऋषभ पंत ने मैच की रफ्तार को चतुराई से रोक दिया। उन्होंने खुद को चोटिल दिखाकर कुछ देर के लिए खेल रुकवाया, जिससे न सिर्फ मैच धीमा पड़ा बल्कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की बनी हुई लय भी टूट गई।

इस छोटे लेकिन निर्णायक ब्रेक के बाद मैच का पूरा माहौल बदल गया। दबाव एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर आ गया और भारत ने मौके का पूरा फायदा उठाया। अंत में टीम इंडिया ने यह हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबला 7 रन से अपने नाम किया, जिसमें ऋषभ पंत की यह रणनीतिक चाल बेहद अहम साबित हुई। ऐसे में पंत की कमी ICC T20 World Cup 2026 जैसे टूर्नामेंट में भारत को साफ तौर पर खल सकती है।

जितेश शर्मा

Jitesh Sharma To Lead India A, Teen Sensation Vaibhav Suryavanshi Named For  Rising Stars Asia Cup | Outlook India

जितेश शर्मा लंबे समय तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं और टी20 सेटअप में उन्हें एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ व फिनिशर के तौर पर देखा गया। उनकी सबसे बड़ी ताकत कम गेंदों में तेजी से रन बनाना, दबाव में बड़े शॉट खेलना और आखिरी ओवरों में मैच का रुख बदलना है। इसके अलावा विकेटकीपिंग का विकल्प होने से टीम कॉम्बिनेशन में भी उन्हें अतिरिक्त अहमियत मिलती है।

इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजनाओं से उनका बाहर होना चौंकाने वाला रहा। बड़े टूर्नामेंट में अनुभव और बेखौफ अंदाज़ की जरूरत होती है, और ऐसे में जितेश जैसे खिलाड़ी की कमी भारत को अहम मौकों पर खल सकती है।

प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna's record in Ind vs Aus T20I match faces social media  backlash | Mint

प्रसिद्ध कृष्णा अपनी तेज़ रफ्तार और अतिरिक्त उछाल के लिए जाने जाते हैं, जो टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के लिए खासा मुश्किल पैदा करता है। नई गेंद से विकेट निकालने की उनकी क्षमता पावरप्ले में भारत को बढ़त दिला सकती है, वहीं डेथ ओवर्स में उनकी हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी रन रोकने में कारगर साबित होती है।

आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में जब मैच छोटे-छोटे पलों में तय होते हैं, तब प्रसिद्ध कृष्णा जैसा तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, और उनकी गैरमौजूदगी टीम की गेंदबाज़ी को कमजोर कर सकती है।

ये भी पढ़े : गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग पर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, बताया- बने रहेंगे हेड कोच या अब हो जाएगी छुट्टी

FAQS

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब शुरू होगा ?

7 फरवरी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कहां पर होगा ?

भारत और श्रीलंका

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!