Team India: हमारे देश में क्रिकेट के खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू किसी नेता और अभिनेता से कम नहीं है, क्रिकेट के खिलाड़ी आज खेल के अलावा भी ब्रांड प्रमोशन, मॉडलिंग और बिजनेस के माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें आज आइकॉन के तौर पर देखा जाता है।
जब भी बात टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की आती है तो उसमें सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है और उन्होंने खेल के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में खुद का एक नाम बनाया है। सचिन तेंदुलकर ने खेल के अलावा रेस्तरां और रियल स्टेट में भी इन्वेस्ट कर रखा है इसके साथ ही ये कई मल्टीनेशनल ब्रांडस को प्रमोट भी करते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को उनकी ड्रेसिंग और फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, टीम इंडिया (Team India) के अंदर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ड्रेसिंग सेंस शून्य के समान है और कई मौकों पर इन खिलाड़ियों को इनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से हंसी का पात्र बनना पड़ा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फैशन के मामले में बहुत पीछे हैं।
Team India के इन खिलाड़ियों के पास है जीरो ड्रेसिंग सेंस

मोहम्मद शमी
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी जितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं ठीक उतना ही खराब उनका ड्रेसिंग सेंस है। मोहम्मद शमी ने खुद इस बात को कई बार स्वीकार किया है की वो आलसी स्वभाव के हैं और इसी वजह से फैशन करने का उनका कोई मन ही नहीं करता है। इंटरनेट पर आपको मोहम्मद शमी के खराब ड्रेसिंग सेंस के उदाहरण को पेश करते हुए कई उदाहरण मिल जाएंगे।
युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक युजवेन्द्र चहल अपने चुलबुले स्वभाव के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और इस नेचर के वजह से कई मर्तबा उन्हें सरेआम हंसी का पात्र बना पड़ा है। युजवेन्द्र चहल को उनके अजीबो गरीब फैशन स्टाइल की वजह से भी पूरी दुनिया मने जाना जाता है और उनके साथी खिलाड़ियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि, चहल की चॉइस थोड़ा अलग है।
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को आज तक किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं देखा गया है और इसी वजह से कहा जाता है कि, इन्हें एकांत में रहना ज्यादा पसंद है। चेतेश्वर पुजारा को उनके वियर्ड फैशन सेंस की वजह से उनके साथी खिलाड़ी खूब ट्रोल करते हैं।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के हारते ही चुनी गई 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, रोहित-कोहली बाहर, तो भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मौका