3 players rejected central contract before Gautam Gambhir becoming head coach of india

Gautam Gambhir: क्रिकेट जगत में इस समय खलबली मची हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें आई हैं, जिसने फैंस की रातों की नींदें उड़ा दी हैं। पहली बड़ी खबर तो टीम इंडिया (Team India) के खेमे से आ रही है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगले मुख्य कोच बनने जा रहे हैं।

बीते रोज पूर्व भारतीय ओपनर का इंटरव्यू भी हुआ था, जिसे भारतीय सलाहकार समिति ने आयोजित किया था। वहीं दूसरी बड़ी खबर ये है कि कप्तान सहित तीन बड़े खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर वो प्लेयर्स कौन हैं, और ये फैसला लेने के पीछे उनकी क्या वजह थी।

तीन खिलाड़ियों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल बीते दिन इस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से वह पहले ही हट चुके थे।

यही नहीं, विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी ठुकरा दिया है। हालांकि वह इकलौते प्लेयर नहीं है। उनके अलावा टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) भी अपना नाम सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से वापस लेने जा रहे हैं। इन दोनों से पूर्व सीनियर क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भी ऐसा कर चुके हैं।

यहां देखें ट्वीट:

इस वजह से अपना नाम लिया वापस

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके देने के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट को मना कर दिया है। हालांकि वह तीनों फॉर्मैट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन ने दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग खेलने के लिए यह कदम उठाया हुआ है। ट्रेंट बोल्ट भी इसी वजह से ऐसा कर चुके हैं। हालांकि वह आईसीसी टूर्नामेंट में अपने देश को सेवाएं देने के लिए हाजिर हो जाते हैं।

सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी टीम

2014 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार हुआ जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) सेमीफाइनल में न पहुंची हो। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे 8वें संस्करण के दौरान सुपर-8 से ही बाहर हो गई। क्रिकेट जगत में उनके इस प्रदर्शन की काफी आलोचना भी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर भी टुटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं खेल पायेंगे अब टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच