IPL 2024: आने वाले कुछ महीने तमाम क्रिकेट फैंस के लिए बेहद शानदार रहने वाले हैं। दरअसल अब से कुछ ही दिनों बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने वाली है। ये टूर्नामेंट करीब दो महीने तक चलने वाला है। वहीं 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के चयन का बहुत हद तक आधार आईपीएल रहने वाला है। ऐसे में इन तीन क्रिकेटरों के पास आगामी संस्करण में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप की टीम में जगह बनाने का मौका रहेगा।
संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे हैं, जिन्हें टैलेंटेड होने के बावजूद अधिक मौके नहीं मिले। साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए केवल 16 वनडे और 25 टी20 खेले हैं। इसमें क्रमश: उन्होंने 510 और 374 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत संजू आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ध्रुव जुरेल
हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया। इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित करते हुए तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 190 रन ठोक दिए। दरअसल हम बात कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की रहे हैं। आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी नजरें राजस्थान रॉयल्स के लिए तूफानी प्रदर्शन कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने पर होंगी। गौरतलब है कि भारत को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजी की जरूरत पड़ने वाली है।
जितेश शर्मा
पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भविष्य के स्टार क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब तक खेले गए 9 मैचों में यह बल्लेबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहे हैं। जितेश के नाम अब तक केवल 100 रन ही हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले इस युवा क्रिकेटर का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए टिकट कट सकता है।
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आगाज़
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। 20 टीमें इसमें शिरकत करेंगी और खिताब के लिए आपस में टकराने वाली हैं। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा मौजूद है। उनका पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 5 जून को होगा। वहीं पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मैच का आयोजन 9 जून को किया जाएगा। फैंस को इस मैच का सबसे अधिक इंतजार रहने वाला है। भारतीय टीम के पास सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका रहेगा।